9 सूत्री मांग को लेकर राजस्व पटवारी संघ जिला मुख्यालय में दिए धरना 0 जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन 0 रायगढ मिनी स्टेडियम में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
रायगढ- राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने आज अपने -अपने जिला में जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए इस आंदोलन में जिला में पटवारी पहुंचकर धरना दिए राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ इस आंदोलन को प्रदेश स्तरीय आंदोलन में 3 चरणों में अपनी मांग को लेकर धरना देंगे द्वितीय चरण में काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे जो 2 दिसंबर से 13 दिसंबर 2020 तक चलेगी और तृतीय चरण का आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा जो 14 दिसंबर से होगी ।9 सूत्री मांग में प्रमुख रूप से पटवारियों की मांग है कि भुईंया की समस्या दूर करते हुए संसाधन की मांग ।वरिष्ठता के आधार पर जिनकी उम्र 45 वर्ष है तथा सेवाकाल 20 वर्ष से अधिक हो चुकी पटवारियों को राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया जाए। राजस्व निरीक्षकों के कुल पदों का 50% पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत दिया जावे। शासन के स्पष्ट निर्देश जारी हो जब तक विभागीय जांच पूर्ण ना हो जाए तब तक किसी भी पटवारी पर प्रारंभिक एफ आई आर न हो । महंगाई को देखते हुए फिक्स टी ए की प्रतिमाह 1000 प्रतिमाह किया जावे। स्टेशनरी भत्ता ₹1000 प्रति माह किया जाए और इसे प्रति वर्ष बढ़ाया जाए ताकि पटवारियों को अपना कार्य संपादन करने के लिए करें कार्यालय के लिए किराए का भुगतान हो ।नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारियों को भी नक्सल भत्ता प्रदान किया जावे ।मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ।अतिरिक्त हलके के प्रभार के लिए पटवारियों के मूल वेतन का 50% राशि भत्ता दिया जाए ।वेतन विसंगति दूर किया जावे इन मांगों को लेकर पटवारी प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर रहे हैं। रायगढ जिला अध्यक्ष भगवत कश्यप ने अपने पूरे रायगढ जिले के 300 से अधिक कर्मचारियों के साथ उपस्थित होकर धरना दिए और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए ।
