नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ का एड्स जागरूकता कार्यक्रम चँदाई में सम्पन


लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट

 कोसीर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ और राज्य एड्स नियंत्रण बोर्ड समिति के तत्वधान में सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदाई में रखा गया। नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा समन्वयक श्री सी. बी. चौबे के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । सारंगढ़ विकास खंड प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.आर. घृतलहरे ने एड्स रोग के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की , इस कार्यक्रम में आउट ऑफ स्कूल युवाओं को शामिल किया गया ताकि भविष्य में एड्स जैसे गंभीर रोग से बचा जा सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे होनहार युवा मंडल के सदस्यों को डॉ. जेआर घृतलहरे द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों को एड्स उत्तर पुस्तिका एवं जागरूकता सामग्री दी गई। कार्यक्रम की रूपरेखा सारंगढ़ विकासखंड के एन.वाई.वी.श्री सावन भास्कर के नेतृत्व में संस्कार युवा मंडल द्वारा संपन्न किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्राम पंचायत चंदाई के सरपंच पति ह्रदय मनहर, विशिष्ट अतिथि जीतराम कुर्रे, वरिष्ठ नागरिक भगतराम भास्कर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश