नये धान खरीदी केंद्र लेन्ध्रा पहुंच उत्तरी जांगड़े ने धान खरीदी का किया शुभारंभ लेन्ध्रा नया धान खरीदी केंद्र में शुरू दिन 103 किवंटल की हुई खरीदी नए उपार्जन केंद्र के सौगात से किसानों के चेहरे खिले
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा,विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े आज धान खरीदी महाअभियान का शुभारंभ नए धान खरीदी केंद्र लेन्ध्रा छोटे पहुंच कर किया इस अवसर पर उन्होने पूजा पाठ कर नारियल तोड़ा व अन्नपूर्णा की जयकारे लागए साथ ही किसान का धान तौल कर बोहनी किया इस मौके पर कृषक हेमलाल 50 किवंटल,रीतलाल 35 किवंटल 20 किलो,रामेश्वर 18 किवंटल खरीदी की गई उल्लेखनीय हो कि लेन्ध्रा छोटे क्षेत्रवासियों को विधायक उत्तरी जांगड़े ने नए उपार्जन केंद्र की सौगात दी है इसके पूर्व क्षेत्रवासी
गाताडीह लम्बी दूरी तय कर धान बिक्रि करने जाते थे जिससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ता था अब लेन्ध्रा में धान खरीदी केंद्र खुल जाने से किसानों में खुशी का माहौल है और उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व अपने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है इस मौके पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने उपार्जन केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को साफ शब्दों में कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार समस्या न हो और शासन के मंशानुरूप धान की खरीदी की जाये किसानों के लिए धान खरीदी केंद्र जरूरी सुविधा उपलब्ध कराए जाए ताकि किसानों को असुविधा ना हो साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, उन्होंने किसानों से चर्चा की और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवगत कराने कहा इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,शिव टण्डन,सन्तोष टण्डन धान खरीदी शुभारंभ प्रभारी,श्रीमती शशि टण्डन अध्यक्ष सरपंच संघ महिला प्रकोष्ठ,सचिववी0राम0,
विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी दीप्ति लहरे,समस्त पंचगण व किसान बन्धु एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

