विधायक उत्तरी जांगडे ने साहू धर्मशाला व छात्रावास के प्रथम तल का किया लोकार्पण

 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट



कोसीर- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रानीसागर सारंगढ़ स्थित साहू धर्मशाला एवं छात्रावास प्रथम तल का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया और सामाजिक व्यक्तियों द्वारा दैविक मंत्र उच्चारण कर पंडित श्री गणेश रंजन द्विवेदी जी महाराज द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। तत्पश्चात अतिथियों का आगमन हुआ, महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी  जांगड़े (विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता), पुरुषोत्तम साहू संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ, महेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ,डिग्री लाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, विशिष्ट अतिथि पदमा घनश्याम मनहर (सदस्य अनुसूचित जाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन), अरुण मालाकार (जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण), अमित अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के द्वारा भवन के प्रथम तल का लोकार्पण किया गया जिसमें विधायक  श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने उद्बोधन में कहा कि हमारे साहू समाज के भाई  लोगों द्वारा जो सामाजिक कार्य के लिये धर्मशाला व छात्रवास का निर्माण कराया जा रहा वह प्रशंसनीय है उनके द्वारा हमेशा रचनात्मक कार्य किये जाते है जो प्रशंसनीय है उनका आशीर्वाद व सहयोग हमेशा मुझ पर बना है और आगे भी बना रहेगा साहू समाज के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी रहूंगी और समाज के उत्थान के लिए मेरे द्वारा जो भी सहयोग होगा मैं करूँगी । इसी क्रम में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण अरुण मालाकार ने भी अपने उद्बोधन में बहुत सरल शब्दों में कहा कि हमारे अंचल सारंगढ़ में साहू समाज के नवयुवक भाइयों ने सामाजिक एकता का परिचय दिया है जिन लोगों ने बहुत कम समय में सभी समाज के लोगों के लिए इतना बेहतरीन भवन का निर्माण किया है। अन्य समाज के लोगों को साहू समाज से सीखने की बात कही और हर तरह की सहयोग करने की बात कहा। आगे गनपत जांगड़े  ने इस समाजिक कार्य के लिए साहू समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि सारंगढ़ के साहू समाज का आशीर्वाद मेरे साथ है जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा और साहू समाज के हर समाजिक कार्य में सहयोग करूँगा आगे जिला अध्यक्ष डिग्री लाल साहू द्वारा तहसील साहू संघ के द्वारा किया गया भवन निर्माण की सामाजिक नवयुवक भाइयों ने 1 वर्ष के भीतर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रेरणास्रोत रामगोपाल, कृष्ण कुमार साहू व उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं जो पूरे प्रदेश में बहुत कम समय में निर्माणकर्ता भाई शिवचरण साहू ने इतना बड़ा भवन निर्माण किया जो पूरे प्रदेश के लिए एक नई सोच जागृत करने की बात कही और मेरे द्वारा हर प्रकार से मार्गदर्शन व सहयोग देने पर जोर दिया गया तथा प्रदेश कार्यकारीणी अध्यक्ष महेश साहू जी द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज सारंगढ़ के सामाजिक भाइयों ने बहुत ही लगन व मेहनत से इतना भव्य भवन का निर्माण कर सामाजिक एकता का परिचय दिया जो भवन सामाजिक कार्य हेतु सर्व समाज में काम आएगा और सर्व समाजिक उपयोग के लिए है। जिसके पश्चात पुरुषोत्तम साहू द्वारा आए हुए अतिथियों का एवं सामाजिक व्यक्तियों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में अनिल साहू, देव कुमार साहू, रामप्रताप साहू, राम गोपाल साहू, कृष्ण कुमार साहू, भरत राम साहू, रमाशंकर साहू, डी पी साहू, महेंद्र कुमार साहू, लोचन साहू, अमित साहू, घनश्याम साहू, देवनाथ साहु, सत कुमार साहू, बोध राम साहू, कुशल साहू, गजपति साहू, जितेश साहू, राजेश साहू, कौशल साहू, राजेश साहू, रामप्यारे साहू, नेतराम साहू, सुरेश साहू, दिलीप साहू, भटगांव से अशोक साहू व बलौदा बाजार के पूर्व जिला अध्यक्ष पंचराम साहू, कैराराम साहू, सफेद साहू, तुला राम साहू, सराईपाली तमनार से आर के साहू व नवनिर्वाचित अध्यक्ष बंशी साहू, बरमकेला साहू संघ अध्यक्ष छबिलाल साहू, एवं महीला प्रकोष्ठ से वृंदावती साहू, गुणवती साहू, मोंगरा साहू, सेवती साहू, सरस्वती साहू, यशोदा साहू, राधा साहू, रीता साहू, पद्मा साहू, अनुराधा साहू, डा़ निधू साहू, छाया साहू, रश्मि साहू, सुमन साहू, जान्हवी साहू हितेश साहू, रेवती साहू उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नेतराम साहू एवं दिगंबर साहू के द्वारा किया गया।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश