साहू समाज सारंगढ़ परिक्षेत्र की बैठक समपन्न हुई

 दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट



सारंगढ़ -साहू समाज सारंगढ़ के आज का  दिन बहुत ही सुखद रहा, आज के साप्ताहिक समीक्षा मीटिंग में साहू समाज के सबसे वरिष्ठ सामाजिक नेता श्री रत्थुलाल साहू जी का आगमन हुआ और उन्होंने सारंगढ़ में बन रहे भक्त माता कर्मा भवन से प्रभावित होकर अपने  ग्रामीण साहू संघ रेड़ा के लिए अपने पैतृक जमीन जो करीब 8 डिसमिल है उसे दान देने की घोषणा की है, जिसकी आज बाजार मूल्य लगभग ₹1600000/- है 

इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव श्री पुरुषोत्तम साहू, जिला साहू संघ रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू ,जिला साहू संघ रायगढ़ के संगठन मंत्री श्री कृष्ण कुमार साहू, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री देवकुमार साहू ,नगर साहू संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष श्री शिवचरण साहू,परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष श्री अमित कुमार साहू, नगर प्रकोष्ठ के सह सचिव श्री डीपी साहू जी एवं जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री कुशल साहू जी, शंकर साहू जी, सतीश साहू जी एवं अन्य बहुत से साहू लोग उपस्थित थे

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश