बिजली की चपेट में आने से एक विद्युत कर्मी की मौत,चूक या लापरवाही.?



कोसीर - बिजली विभाग में ठेकेदार के नीचे काम करने वाले भुवन लहरे निवासी बटाऊपाली की बिजली खम्भा से करंट कि चपेट में आ जाने से गिरकर मौत हो गयी। जानकारी अनुसार 9 नवम्बर कि तड़के सुबह वे सिंघनपुर फीडर में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण भांठागांव शराब भट्ठी मार्ग पर स्थित खंभे पर उसे ठीक करने के उद्देश्य से चढा़ था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसका परमिट विद्युतकर्मी अनिल मनहर के द्वारा लिया गया था अब परमिट लेने के बावजूद उन्हें करेंट क्यों लगी ये सोंचने वाली और जांच का विषय है वही यह भी बात पता चला है कि खुद परमिट लेकर अनिल मनहर ठेकाकर्मी को खंभे पर चढा़कर वहां से कहीं चले गये थे। वहीं मामले को गंभीरता से देखा जाए तो कहीं न कहीं यह पूरा मामला एक बडी़ चूक या लापरवाही कि ओर इशारा करता है जिससे इसकि वजह से उस विद्युतकर्मी को अपनी जान गंवानी पडी़ ।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश