फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस से लोन लेना चाहते है तो सावधान
सारंगढ़:- गरीब तप के व्यक्तियों को सारंगढ में फैला हुआ,फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट कम्पनी महिलाओं के ग्रुप या दम्पति जोड़े को लोन मुहैय्या करा रही है। लेकिन ये कम्पनी लोन के नाम पर गरीबो को परिशान करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। आपको बता दे कि बोरीदा निवासी सेतराम चौहान मृतक के नाम पर लोन लेकर जीवन यापन कर रहा था मृतक सेतराम चौहान फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी की लोन चुकाने के लिए रायगढ़ के किसी प्लांट कम्पनी में काम करना शुरू किया जिससे कम्पनी के अंदर कुछ घटना घटी जिसमे लोन लेने वाले व्यक्ति सेतराम की मौत हो गया,अब उसके परिवार वाले कि जीवनपर्यंत स्थिति बिगड़ती गयी घर का सहारा घर का मुख्या तो चला गया लेकिन फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस सारंगढ में चलाने वाले उनके परिवार को इन दिनों परिसान कर रहे है। जबकि कम्पनी में लोन लेने वाले मुख्या की मृत्यु हो जाने से जितना जमा किया हुआ क़िस्त वापस और बचा हुआ क़िस्त से मुक्त किया जाता है। लेकिन फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के ब्रांच मैनेजर शिव चौरासिया के द्वारा उनके अधीन काम कर रहे कर्मचारी ओमेश्वरी यादव को बोरीदा मृतक के घर भेजकर बार बार परिसान कर रहे है। मृत परिवार के सदस्यों से बार बार जाकर किस्तों की मांग कर रहे है। जिससे मृतक परिवार की घर चलना मुश्किल है लेकिन इस फाइनेंस कंपनी के द्वारा परीशान किया जा रहा है जिससे घर के लोगो ने तंग आकर एक क़िस्त जमा कर दिए जबकि घर वाले कि घर चलना कठिन हो गया है । ऐसे मृतकों का लिया गया रुपये कम्पनी नही पहुचती बल्कि ब्रांच मैनेजर और उनके स्टॉप के बीच मे चंदन पान होना होता होगा। ऐसे कम्पनी को तत्काल बन्द कर देना चाहिए क्योंकि गरीब तप के व्यक्ति को परिशान कर रहे है। मृतक के परिवार वाले मदद की गुहार लगा रहे है।
जब इस सम्बंध में ब्रांच मैनेजर शिव चौरासिया से बात किया गया तो ये सबकी जानकारी नही होना बताया है,जबकि ऑफिस से फील्ड निकलने के पहले स्टापो के द्वारा इवेंट की जानकारी रजिस्टर भरा जाता है। और रजिस्टर ब्रांच मैनेजर के समक्ष रहता है।अब देखना लाजिमी होगा कि ब्रांच मैनेजर उस कर्मचारी के ऊपर क्या कार्यवाही करते है या फ़्यूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी ब्रांच मैनेजर उपर क्या कार्यवाही कर पाते है।
