भीम आर्मी का सड़क सुधार आंदोलन प्रशासन की लिखित अस्वासन पर 2 दिन बाद हुआ स्थगित 20 दिसंबर तक बनाई जाएगी जर्जर सड़क
सारंगढ़ क्षेत्र के आम जनता ने भीम आर्मी की पुनीत कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया
सारंगढ़ -
भीम आर्मी छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े की अध्यक्षता में सारंगढ को जोड़ने वाले तीनों मुख्य सड़क बिलासपुर से सारंगढ,रायपुर से सारंगढ,रायगढ़ से सारंगढ इन तीनो खतरनाक जॉर्जर सड़क सुधार के लिए भीम आर्मी छत्तीसगढ़ की टीम ने 17 अक्टूबर 2020 को परसदा बड़े से सारंगढ तक 15 की.पैदल मार्च कर सारंगढ SDM नंदकुमार चौबे को राज्यपाल,व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर 15 दिन में जानलेवा जर्जर सड़क की सुधार के लिए समय दिया था।लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क सुधार में किसी भी प्रकार का शासन प्रशासन के द्वारा कोई सुधार कार्य नही कराया गया जिससे आक्रोश होकर भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने 9 नवम्बर 2020 को सारंगढ ब्लाक कमेटी के साथ सारंगढ विधानसभा के मुख्य चौक नगरपालिका के सामने अनिश्चितकालीन भूखहड़ता आंदोलन शुरू कर दिया।प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के साथ भूखहड़ता पर बैठे ब्लाक अध्यक्ष मनिंदर सिंह आजाद,ब्लाक कार्यकारणी सदस्य राजकुमार वारे, कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र जांगड़े, ग्रामअध्यक्ष सुमन निराला,हेमंत खूंटे ने अपने प्रमुख का साथ दिया।जर्जर सड़क की पुनर्निर्माण के लिए भीम आर्मी का आंदोलन को सारंगढ तहशीलदार जगतराम सतरंज,JE,जूनियर इंजीनियर NH बी एस भदौरिया PWD, SDO,आदित्या ग्रोवर ने भूखहड़ता पर बैठे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े को सारंगढ से परसदा तक के सड़क को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने और हरदी से सारंगढ व सारंगढ से दानसारा तक तीनों जर्जर मुख्य सड़क को दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कराने का लिखित में अस्वाशन दिया तभी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने भूखहड़ताल स्थगित किया एवं उनके साथ आंदोलन कर रहे सभी 6 लोगों को सारंगढ़ तहसीलदार सतरंज एवं JE,NH,व PWD, SDO ने जूस पिलाकर भूखहड़ताल को स्थगित कराया।साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने तीनों अधिकारी को आह्वान किया है कि यदि दिसम्बर 2020 तक तीनो जर्जर सड़क नही सुधार गया तो आगे सारंगढ में चक्काजाम करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी सारंगढ तासिलदार ने डॉ साय को बुलाकर सभी 6 छःआंदोलनकारियों का स्वास्थ्य चेक कराया सभी लोगों स्थिति नार्मल पाया गया गृह ग्राम वापसी के समय छिंद के ग्रामवासियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगडे का माल्यार्पण कर अभिनन्दन आभार व्यक्त किए इस अवसर पर छिंद में स्थापित बाबा साहब डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर राजकुमार जांगडे जी ने माल्यार्पण कर नमन किए

