राज्य स्तरीय वर्चुअल किसान मजदूर बचाओ सम्मलेन रैली में विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष,कृषक हुए शामिल
गोल्डी लहरे की रिपोर्ट
कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ - सारंगढ़ जनपद पंचायत सभागर में राज्य स्तरीय वर्चुअल किसान मजदूर बचाओ सम्मलेन रैली में छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगडे,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,जिला महामंत्री संजय दुबे, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे,चन्द्रकुमार नेताम जनपद
सभापति ,खेमराज पटेल,परमानंद पटेल,धजाराम पटेल,महिला कांग्रेस सरिता गोपाल,जिला महासचिव राजकमल अग्रवाल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राकेश पटेल,मुन्ना पटेल,भगत मालाकार,कालीचरण जाटवर,चिंतापटेल ,एल्डरमैन बबलू बहिदार,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ,nsui अध्यक्ष शुभम वाजपेयी, दिलीप शर्मा,रविन्द्र नन्दे,रामनाथ सिदार राजेश पटेल ,राजाराम पटेल, रथ लाल निषाद,कार्तिकेश्वर चौहान,शिव निषाद,त्रिलोचन सोनवानी,जनपद सदस्य प्रणव वारे,रोहित महिलाने, रामनाथ सिदार,लोचन पटेल,गुडडू पटेल,दुर्गेश,सम्मे बंजारे,सरपंच नरसिह साहू,केशव महिलाने ,चमार सिंह राजपूत,शामिल हुए इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,प्रदेश प्रभारीपी0एल0पुनिया,पंचायत स्वास्थ्य कल्याण मंत्री, टी0एस0सिंहदेव,कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ऑनलाइन जुड़कर प्रदेश के किसानों को सम्बोधित किया और केंद्र सरकार द्वारा लाये किसान विरोधी बिल का पुरजोर विरोध करने और किसानों को इस बिल से अवगत कराने आह्वन किये साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयको पर विचार विमर्श किया गया सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि विधेयकों को किसानों के खिलाफ बताया साथ ही इस विधेयक से किसानों को सिर्फ और सिर्फ नुकसान होने की बात कही इस अवसर पर कृषकगण व कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजुद रहे।
