नरेंद्र(राजू) कुमार वैष्णव की रिपोर्ट
कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ कोसीर-भांठागांव में तेजी से नए कोरोनो मरीजों कि संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। जिसको देखते हुए लोगों में डर बना हुआ है परंतु अब भी कोरोना क्षेत्र में हावी होने के बाद भी कुछ लोग लापरवाही से बाज नही आ रहे़। कोसीर के हर गली मुहल्ले से संक्रमित मरीजों कि पहचान हो चुकी है। दुकानदार,हाॅटल,बैंक स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो चुकें हैं परंतु अभी भी अंबेडकर चौंक व कोसीर के लोग कोरोना को नजरअंदाज करते हुए अपनी दुकानदारी चमकाने में व्यस्त नजर आ रहें है। जो आने वाले दिनों में किसी बडे़ खतरे का कारण बन सकता है़।