लोगों कि लापरवाही से कोसीर-भांठागांव में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

 नरेंद्र(राजू) कुमार वैष्णव की रिपोर्ट



कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़ कोसीर-भांठागांव में तेजी से नए कोरोनो मरीजों कि संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। जिसको देखते हुए लोगों में डर बना हुआ है परंतु अब भी कोरोना क्षेत्र में हावी होने के बाद भी कुछ लोग लापरवाही से बाज नही आ रहे़। कोसीर के हर गली मुहल्ले से संक्रमित मरीजों कि पहचान हो चुकी है। दुकानदार,हाॅटल,बैंक स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो चुकें हैं परंतु अभी भी अंबेडकर चौंक व कोसीर के लोग कोरोना को नजरअंदाज करते हुए अपनी  दुकानदारी चमकाने में व्यस्त नजर आ रहें है। जो आने वाले दिनों में किसी बडे़ खतरे का कारण बन सकता है़।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश