प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीर में 7 दिवसीय सघन कोरोना जांच कैंप कि शुरूआत
श्याम कुमार पटेल की रिपोट
कोसीर सारंगढ़ रायगढ़ बढ़ते कोरोना संक्रमण और उसके रोकथाम के लिए जिले में सघन कोरोना जांच कैंप कि शुरुआत हो चुकी है। जिसमें मितानीन,आंगनबाडी़,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,डांक्टरों कि टीम के द्वारा घरों घर जाकर सर्दी,खांसी,बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों कि पहचान कर उनका कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है। कोसीर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं लगातार गांव में स्वास्थ्य विभाग कि टीम के द्वारा संक्रमित मरीजों के परिवारों का सैंपलिंग कलेक्ट किया जा रहा। आज 6 अक्टूबर को कोसीर से कुल 44 मरीजों का RTPCR सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं डांक्टरों कि टीम ने बताया कि 7 अक्टूबर से कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 दिवसीय विशेष जांच शिविर का आयोजन कर मरीजों कि पहचान कि जाएगी जिससे संक्रमित मरीजों को समय पर उचित ईलाज मुहैया करायी जा सके।
