राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती मना गांधी जी प्रतिमा का संरक्षण आखिर कौन करेगा


लक्ष्मी नारायण लहरे


कोसीर,सारंगढ़,रायगढ जिला के सारंगढ  विकास खंड के के महानदी किनारे बसे गांव कोसीर और जशपुर कछार गांव में आज राष्ट्रपिता मोहनदास करम चंद गांधी जी की 151 वीं जयंती मनाई गई और बापू जी को याद करते हुए उन्हें पुष्पों से श्रद्धांजलि दी गई । विदित हो कि सारँगढ़ अंचल में जानकारी अनुसार दो ही गांव में बापू की मूर्ति है पहले जशपुर कछार गांव का पुराना है जो लगभग 50 वर्ष पूर्व स्थापना की गई है वही कोसीर का 2 वर्ष पूर्व किया गया है ।इन दोनों जगहों की मूर्ति की स्थिति दयनीय है। इन जगहों पर अच्छे मूर्ति लगाने की जरूरत है ।कोसीर गांधी चौक में आज कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा के मार्गदर्शन में जयंती मना इस कार्यक्रम में विष्णु चन्द्रा , लालबहादुर चन्द्रा , पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे ,श्याम कुमार पटेल ,कीर्तन कर्ष ,सनत चन्द्रा ,राजेन्द्र राव ,भरत श्रीवास आदि उपस्थित रहे ।वहीं जशपुर कछार में गांव के सरपंच ने पुष्प माला पहनाकर जयंती मानये । पूरे अंचल में गांधी जी की दो ही जगह प्रतिमा स्थापित है । समय रहते इन दोनों जगह की प्रतिमा का संरक्षण जरूरी है ।


Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश