डोंगरीपाली से कोकबहाल प्रधानमंत्री सड़क रिपेयरिंग कार्य मे अनिमियता न हो ---बाघे

 मुकेश जोल्हे की रिपोर्ट



डोंगरीपाली - डोगरीपाली से कोकबहाल प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 2003 -2004 में बना हुआ सड़क था।यह मार्ग में जगह जगह गड्ढे व डामर उखड़ जाने के कारण आवा गमन में परेशानी हो रही थी। क्षेत्र की परेशानियों को देखते हुए  इस मार्ग को लेकर युवा कांग्रेस नेता गोपाल बाघे ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मार्ग की मरम्मत को  मांग किया था। मांग को ध्यान में रखते हुए सड़क रिपेयरिंग के लिए प्रशासन की ओर से 37 लाख 32 हजार की प्रशासनिक स्वकृति कर रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ शुरू कर दी गई है।युवा नेता बाघे ने सड़क कार्य मे किसी भी प्रकार की अनिमियता न हो सके उसको लेकर रविवार को प्रधानमंत्री सड़क विभाग की जिला अधिकारी ई. श्री मिंज व एस .डी.ओ देवांगन से सड़क की मोटाई व चौड़ाई की नाप तथा डामर की मात्रा की जाँच कराई है। ताकि  सड़क गुणवक्ता से बन सके। और सड़क लंबे समय तक टीका रहे

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश