विधायक उत्तरी जांगड़े ने निर्माणाधीन सड़क का लिया जायजा



कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने आज घोटाला छोटे से भेडवन हरदी पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क फेज 2 कार्य का औचक निरीक्षण किया करोड़ो की लागत से निर्माणधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े मौके पर विभाग के इंजीनियर सिदार को कड़े शब्दों में समझाईश दी और कहा कि कार्य स्थल में उपस्थित होकर सड़क को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए लापरवाही कताई बर्दाश्त नही होगी साथ ही उन्होंने ई0ई0 मिंज और सड़क के ठेकेदार को फोन लगा कर कहा कि सड़क की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समझौता नही किया जायेगा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, एन0एस0यू0आई0प्रदेश सचिव शुभम वाजपेयी,भी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश