कोसीर सेक्टर के 93 लोगो को लगी कोवि -सील्ड की टीका
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर । सत्र 2020 कोविड -19 को लेकर सहम सा गया था लोग अपने घर में दुबक गए थे जन जीवन थम सा गया था कोरोना से लड़ते लड़ते कई परिवार ने अपनो को खो दिया यह पल लोगों के जेहन में एक बड़ी चुनौती रही । अब कहीं न कहीं कोरोना से लोगों का डर अब कम हुआ है ।कोरोना से अब लड़ने वैक्सीन आ गया है और पूरे भारत में कोविड -19 योध्दाओं को पहले टिकाकरण किया जा रहा है । कोसीर में शा0 कन्या हाई स्कूल भवन को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है ।कोसीर सेक्टर के अंतर्गत 54 गांव आते हैं जिसमें 94 मितानिन , 72 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 18 स्वास्थ्य कार्यकताओं को कोवि -सील्ड की टीका लगना है जिसकी सुरुवात हो गई है आज कोसीर में डॉ राम जी शर्मा चिकित्साधिकारी व डॉ वसीम खान होम्योपैथी सहायक अधिकारी की निगरानी में टिका लगा पहला टिका स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभारी सुपरवाईजर राजकुमार निराला और मितानिन अम्बिका यादव को टिका लगाया गया और आज पूरे समय तक 93 लोगों को कोवि -सील्ड की टीका लगी । टीकाकरण केंद्र में डॉ राम जी शर्मा ,डॉ वसीम खान ,किशन देवांगन , हेमंत साहु ,गणेश जांगड़े , मीना कोशले ,खिलेश्वरी पटेला आदि लोग उपस्थित रहे ।

