3 दिवसीय गुरुघासीदास जयंती समारोह में कोतमरा पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। ग्राम कोतमरा में 3 दिवसीय भव्य गुरुघासीदास जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर अतिंम दिन बतौर मुख्यअतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े पहुंची व बाबा गुरूघासीदास जी के जैतखाम में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली उन्नति समृद्धि की कामना की आगे ग्रामवासियों ने समस्त अतिथियों का अभूतपूर्व स्वागत किया कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति अनिका ने सम्बोधित कर नशाखोरी से बचने का निवेदन किया आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हम सब को समाज को आगे बढ़ाने शिक्षा का विशेष ध्यान देने की जरूरत भले ही एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाने कहा और परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी की बताये मार्ग में चलने कहा ताकि समाज का विकास हो इस सफल आयोजन की लिए समिति व ग्रामवासियों को बधाई आप के गांव में विकास के लिए 5 लाख की घोषणा करती हूं।इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य नोनिबाई रामायण सिदार, ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज, सरपंच टिंकी मेघनाथ वारे,रामायण सिदार,पूर्व जनपद सदस्य बोधराम साहू, समाज सेवक महेत्तर साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरबल बघेल, लखन वारे, आनंद बघेल, अमित साहू, महेश साहू, गनपत जायसवाल एवं भारी संख्या में ग्रामवासी जयंती में उपस्थित रहे।
