कोसीर में 2 सीसी रोड निर्माण कार्य का विधायक उत्तरी जांगडे़ ने किया भूमिपूजन, विधायक मद से दिए 6 लाख रूपए
कोसीर - अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 2 सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए अपने विधायक मद से 6 लाख रूपए की राशि स्वीकृति प्रदान की है जिसका आज भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ। बता दें की कोसीर मुगहापारा में 3 लाख रू. व कोटवार गली में भी 3 लाख रु.सीसी रोड कार्य के लिए विधायक ने स्वीकृति प्रदान की है़। भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे़ ने श्रीफल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया उनके साथ कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर के अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा, पूर्व अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा, सरपंच लाभोराम लहरे, उपसरपंच तारनीश चंद्रा, लालबहादुर चंद्रा, वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे, विधायक प्रतिनिधी (शिक्षाविभाग) श्याम पटेल, युवा पत्रकार गुलशन लहरे, जितेंद्र चंद्रा, राजेंद्र राव, रामेश्वर पंच, मदन पंच, बसंत सुमन, भगत बंजारे, पितांबर सुमन, बलीराम सुमन, भोला बर्मन, हरिश सुमन, दिनेश्वर जांगडे़ एवं गांव के अन्य वरिष्ठ नागरिक, युवा टीम काफी संख्या में उपस्थित रहे।

