ग्राम पंचायत बड़े परसदा के सरपंच मोती पटेल बने सरपंच संघ रायगढ़ जिला अध्यक्ष,,,,, ग्राम पंचायत सीलियारी के सरपंच विश्वनाथ बसन्त एवं लेंध्रा सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन ने दी बधाई
- रायगढ़ - ग्राम पंचायत बड़े परसदा के सरपंच मोती पटेल जो हाल ही में सरपंच संघ से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर न्युक्त हुए थे,
जिसे उनके कुशल नेतृत्व एवं कार्यों से समस्त सरपंचों ने जिला अध्यक्ष रायगढ़ पद पर नियुक्त किए है।
जिसकी बधाई देने सिलीयारी सरपंच विश्वनाथ बसन्त (सारंगढ़ - सरपंच संघ उपाध्यक्ष ), लेन्ध्रा सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन ( महिला प्रकोष्ठ सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष),खलेंद्र भारद्वाज, काशीनाथ भारद्वाज एवं गुलशन लहरे पहुंचे थे।

