निधन /श्रद्धांजली,, सहनु मास्टर नहीं रहे
कोसीर । कोसीर निवासी सहनु राम कर्ष पिता स्वर्गीय सहदेव कर्ष उम्र 50 वर्ष का विगत दिवस निधन हो गया । खेल जगत में गांव में उन्हें लोग सहनु मास्टर के नाम से जानते थे । उनकी शिक्षा बी काम ,बीपीएड थी क्रिकेट और बाली बाल खेल में दूर दूर के लोग उन्हें अपना लोहा मानते थे और स्थानीय लोगों के खेल में ट्रेनर रहे युवा वर्ग के लिए खेल में एक उम्मीद थे । उनके निधन से उनके साथियों को गहरा दुख पहुँचा है ।
