निधन / श्रद्धांजलि कीरित राम खूंटे नहीं रहे
कोसीर । कोसीर निवासी पूर्व सरपंच कीरित राम खूंटे पिता रामरतन खूंटे नहीं रहे वे 56 वर्ष के थे अपने पीछे अपने भरा परिवार छोड़ गए ।आज कोसीर के स्थानीय श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया ।दाह संस्कार में गांव के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।उनके निधन से उनकी पुत्रियों में गहरा शोक है । कीरित राम खूंटे कोसीर के पूर्व सरपंच थे वे 1995 में कोसीर के सरपंच रहे । कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ सरल ब्यक्तित्त्व के थे ।
