सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के आंदोलन को सरपंच संघ ने दिया समर्थन
विकासखंड लैलूंगा में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ ने सभी ग्राम पंचायतों में काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं इसी तारतम्य में ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप होने के बाद सरपंच संघ भी रोजगार सहायक एवं सचिव संघ के आंदोलन के समर्थन कर रही है। सरपंच संघ ने उपरोक्त सभी मांगों को तत्काल पूर्ण करने हेतु सरकार से आग्रह किया एवं हड़ताल पर बैठे सचिव व रोजगार सहायकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हड़ताल का भरपूर समर्थन किया।
