सुनीता विष्णु चन्द्रा बनी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एन एस यु आई और अंचल के लोगों ने दी बधाई

 लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट



कोसीर - कोसीर अंचल में एक लबें अर्से के बाद कांग्रेस ने संगठन में महिला युवा हस्ताक्षर श्रीमति सुनीता विष्णु चन्द्रा को उलखर -कोसीर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया है ।सुनीता के संगठन में आने से अंचल में खुशी का माहौल है । सोसल मीडिया में बधाई दी जा रही है वही ।सारंगढ N S U I के पदाधिकारियों में विधान सभा अध्यक्ष शुभम बाजपेई ,ब्लाक अध्यक्ष धनेंद्र साहू ,शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी ,महासचिव विशाल आनन्द ,शहर सचिव रपेन्द्र दास ने कोसीर पहुंच कर फुल की बुके भेंट कर बधाई दी वही पूर्व अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा भी उपस्थित रहे ।साथ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकर ,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ने भी बधाई दी है । श्रीमतीं सुनीता विष्णु चन्द्रा का 08 जुलाई 1976 को जन्म हुआ माता का नाम श्रीमती मिथेश चन्द्रा पिता का नाम उमाशंकर चन्द्रा है उनकी प्राथमिक शिक्षा और हायर सेकंडरी की शिक्षा करीगांव मालखरौदा में हुई है ।वे कोसीर अंचल में विगत 15 वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय जिम्मेदारी निभा रही हैं वे वर्तमान में शासकीय कन्या शाला हाई स्कूल में जनभागीदारी के अध्यक्ष हैं ।संगठन में उनके आने से अंचल में खुशी का माहौल है ।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश