क्रिकेट समापन समारोह में कँवलाझर पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े
कोसीर - ग्राम कँवलाझर में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर आज बतौर मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,
श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़ ,राजेश भारद्वाज ,बबलू बहिदार एल्डरमैन, सरपंच शिवचरण मानिकपुरी, उपसरपंच नारायण यादव , केसीसी इलेवन के कप्तान शिव मुंडा, आयोजन कर्ता आकाश मानिकपुरी, खुशी सिदार , शिव मुंडा एवं समस्त ग्रामवासी कंवलझर उपस्थित थे यह फाइनल मैच बिरसिंगडीह और और चौहानपारा के बीच खेला गया जिसमें बिरसिंगडीह प्रथम विजेता रही और चौहानपारा द्वितीय विजेता रहा विजयी टीमों को अतिथियों ने पुरुस्कृत किया और बधाई दी।
