युवा जन -धारा संगठन ने डॉ अम्बेडकर चौक में लगने वाले चौपाटी को हटाने की मांग किये,,,सारंगढ विधायक के समक्ष भी समस्या को रख अवगत कराए,,,



कोसीर:– रायगढ जिले का बड़ा गांव कोसीर है । भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर चौक कोसीर गांव का हृदय स्थला है ।कोसीर गांव का साप्ताहिक बाजार भी अम्बेडकर चौक पर लगती है यह चौक इस गांव आन बान शान है । शाम को यहां चौपाटी लगती है गांव और आस पास के गांव के लोग यहां पहुंच कर चटपटे ब्यनजनों का लुप्त उठाते हैं वहीं चौक छोटे होने के कारण सड़को पर लोग ब्यवस्थित अपनी वाहन नहीं रखते हैं तो आवा जाहि में परेशानी होती है ।वही कुछ ठेले -गुमटी वाले बाबा साहब के मुख्य द्वार पर अपनी दुकानें लगाकर गंदगी फैला रहे थे इस बात से युवा जन -धारा संगठन के द्वारा दुकानदरों को अवगत कराया गया था पर नही माने तब यहां पर गंदगी फैला रहे ठेले गुमटी वालों के नाम पर कोसीर थाना प्राभरी रूपेंद्र नारायण साय और कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे को लिखित आवेदन दिया गया ।कोसीर पुलिस के द्वारा जगह का टोह लिया गया अन्य जगह लगाने को कहा गया वही मौके पर सारंगढ विधायक श्रीमतीं उत्तरी गनपत जांगड़े जी रायपुर से कोसीर पहुंचे थे तभी उन्हें भी इस समस्या से अवगत कराया गया । और विधायक जी को भी आवेदन सौंपें । कोसीर थाने में समस्त युवा जन -धारा संगठन के सदस्य प्रमुख रूप से आवेदन देने पहुंचे थे ।युवा जन धारा संगठन से चौपाटी में दुकान संचालित कर रहे दुकानदारों में हड़कंप है ।आने वाले समय में चौपाटी को ब्यवस्थित करने की जरूरत है ।कुछ लोग दबे मुह कह रहे हैं कि यहाँ से लोगों को हटाना पेट में लात मारना ,कुछ लोग तो कहते हैं चौक है गन्दी होगा ही और कुछ लोग तो चौक को ही गंदे नजर से देखते है इस तरह बाबा साहब की मूर्ति लोगों को खटकती है

। पर गंदगी फैलाने से लोग नहीं चूकते हैं । चौपाटी को अब ब्यबस्थित करने का समय आ गया है कोसीर ग्राम पंचायत को इस विषय को ध्यान देने की जरूरत है ।




Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश