बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना के तहत स्व.सहायता समूह की महिलाओं को किया गया चूजा एवं आहार वितरण



कोसीर - शासन की विभिन्न योजनाओ के तहत स्व. सहायता समूह की महिलाओं को लाभान्वित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा जिससे महिलाओं को जीविका के साधन उपलब्ध हो सके। इसी के तहत आज पशुपालन एवं पशुधन विभाग के तत्वाधान में कोसीर गौठान में महिला स्व. सहायता समूह की 30 सदस्यों को बैकयार्ड मुर्गी पालन योजना के तहत चूजा एवं पोषक आहार वितरण किया गया। साथ ही उनके रखरखाव के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। बता दें कि कोसीर में कुल 100 यूनिट महिला स्व सहायता समूह कि सदस्यों को चूजा वितरण किया जाना है जिसमें आज 30 यूनिट चूजा वितरण किया गया। चूजा वितरण में पशुपालन विभाग की ओर से डाँ.आर भास्कर, के.आर रत्नाकर, आरबी तिवारी, मंगलदास एवं कोसीर सरपंच लाभो लहरे, गौठान समिती से रामधन श्रीवास एवं महिला स्व.सहायता की सदस्य मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश