ग्राम पंचायत छिंद के क्रिकेट फायनल मैच में जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज पहुंचे



 कोसीर । सारंगढ़ के जिला पंचायत क्षेत्र 09 में क्रिकेट का सिलसिला शुरू हो गया है वहीं क्रिकेट के फ़ायनल मैच में बोरिदा और छिंद के मध्य खेला गया जहां टॉस जीतकर बोरिदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट पर 78 रन बनाकर छिंद को 79 रन का पीछा करते हुए छिंद ने 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया जहां मैच के फाइनल मुकाबले में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज, छिंद सरपंच उत्तरा भारद्वाज, तहसील साहू संघ अध्यक्ष बरत साहू, रामचरण साहू,लेन्ध्रा सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन, उपसरपंच छिंद महेंद्र साहू, लैलून भारद्वाज, मुकेश भारद्वाज,सुनील मानिकपुरी, शम्भू पटेल,रामनरायण साहू,तुलाराम साहू, दीपक निषाद, दिलकुमार, पुरुषोत्तम निषाद, आनंद रात्रे,हरेश बरेठ, रामाधार निषाद आदि सैकड़ों लोग इस मैच का आनंद उठाये।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश