सारंगढ़ पटेल समाज के कोषाध्यक्ष रहे स्व० कार्तिक पटेल जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक, कोसीर के ऐतिहासिक मां कुशलाई मंदिर पहुंचकर माता का लिया आशिर्वाद









कोसीर - सारंगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के कोषाध्यक्ष रहे कार्तिक राम पटेल जी का आज दशगात्र कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। वहीं उनके दशगात्र कार्यक्रम में कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक जी भी दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान किए। साथ ही क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे समाजिक मुखियाओं से चर्चा परिचर्चा कर जानकारी ली। वहीं कोसीर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मां कुशलाई दाई के मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद सारंगढ़ धर्मशाला पहुंचकर नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया एवं सारंगढ़ में बने सुसज्जित एवं भव्य धर्मशाला को लेकर सराहना की। आने वाले दिनों में धर्मशाला के नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन एवं मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरण की योजना को लेकर सारंगढ़ समाज के पदाधिकारियों ने उन्हे निमंत्रण भी दिया। दशगात्र एवं मंदिर दर्शन कार्यक्रम में उनके साथ सारंगढ़ राज के अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल, सचिव विष्णु पटेल, अनंत कुमार पटेल(बानिगिरोला), कोसीर अध्यक्ष सेवक पटेल, शंकर पटेल, दुर्गा पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, खिकराम कौशिक, विधायक प्रतिनिधी शिक्षाविभाग श्याम पटेल एवं समाजिक बंधु शामिल हुए।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश