स्व.अनूप कुमार गौटिया जी की 67 वीं जन्मदिन कल मनाया जाएगा
समाज में अपनी अलग सी पहचान स्थापित किये अनूप कुमार गौटिया एक ऐसे प्रकाश पुंज थे जिनके दिव्य आलोक से न केवल घर अपितु गाँव व शहर दैदीप्यमान होता रहा है।उनकी संगीत के प्रति अपार रुचि तथा साधना उनके विराट व्यक्तित्व की साकार अभिव्यक्ति है।स्व.अनूप कुमार गौटिया जी बहुज्ञ, किन्तु अति विनम्र थे।इससे भी अधिक वे सहृदय मानव थे।उनकी लोकप्रियता संगीत मर्मज्ञ,कला प्रेमी,कुशल नेतृत्व कर्ता, सक्रिय जन कार्यकर्ता,सुयोग्य विचारक व सलाहकार के रूप में रही है।उनका हट्टा-कट्टा सुडौल शरीर,ऊँचे कद ,हँसमुख गोरा चेहरा हर कोई को प्रभावित कर जाता।अपने गाँव व समाज के विकास में सदैव उनका योगदान सर्वोपरि रहा है।संगीत और कला उनके अंतरंग में बसा करती ।उनकी गायकी से सभी मंत्रमुग्ध /आत्मभूत हो जाते थे।श्रध्देय स्व.अनूप कुमार गौटिया अपने माता- पिता के इकलौते वारिश थे पिता स्व. चितलाल गौटिया और माता ननकीसिया गौटिन ने बड़े ही नाजो से पाला था ।आपका जन्म 6 नवम्बर 1953 को छत्तीसगढ़ की पुण्य प्रदायिनी महानदी की पुण्य सलिला के निकटतम गाँव सिंघनपुर विकास खण्ड सारंगढ़ में हुआ था। इनका सम्पूर्ण जीवन परमार्थ कार्य व समाज को आगे बढाने की रही हैं।इनका सम्मान सभी बड़े बुजुर्ग व छोटे बच्चे तक करते थे व आदर से सभी छोटे गौटिया के नाम लेकर बुलाते थे।इनका व्यक्तित्व सदैव समाज उन्मुखी और सेवा भावी था।कल उनके जन्मदिवस पर परिवार के सभी सदस्य धर्मपत्नी सावित्री ,बड़ी बेटी विद्या, अरविंद,देवेंद्र,मोमलता,हिजया आनन्द,आनन्द सिंघनपुरी, दीपक,ऋतु,भूमिका,डेजी,अरुण आदि श्रद्धा सुमन अर्पित कर आदरांजलि देते हुए जन्मदिन मनायेंगे।
