तमाम मुस्लमीन ईद की नामज घर में पढ़े - हारून खान


रायगढ़ - कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश व प्रदेश में अफरा - तफरी मची हुई हैं हजारों की संख्या में रोज़ प्रतिदिन संक्रमित लोगो की संख्या सामने आ रही है साथ ही अनगिनत लोगो की मौत की सूचना मील रही है 

ऐसी स्थिती में NSUI के छात्र नेता सारंगढ़ के NSUI सारंगढ़ शहर सचिव ने प्रदेश के सभी मुस्लमीन लोगो से अपील की है

वर्तमान हालत को देखते हुए जिस तरह से हमने पूरे रमज़ान महीना में घर पर नमाज़ पढ़े,रोज़ा रहे तराबीह की नमाज़ पड़े, उसी तरह आने वाले ईद- उल - फितर की नमाज़ अपने अपने घरों में अदा करे जिससे यह महामारी और न फे ले 

हारून खान ने आगे कहा की शासन द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जो गाइड लाइन बनाया गया है 

पूर्णतः पालन करे माक्स लगाए दो गज की दूरी बनाए रखे बार बार हाथ धोए घर में रहे और ईद - उल - फितर की पाक दिन में अल्लाह पाक से दुआ करे की जो महामारी दुनिया में फैली है उससे जल्द से जल्द निजात मिल जाए और सभी फिर से खुशहाल हो जाए,

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश