हाथी के हमले से मृत युवक के परिवार से मिलकर सहानुभूति प्रदान किये पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक

 


कोसीर-   बीते 2 दिन पूर्व जंगल से भटककर गांव पहुंचे मादा हाथी और उसके शावक ने पूरे सारंगढ़ क्षेत्र में कोहराम मचा दिया था। वहीं 28 फरवरी को तड़के सुबह मादा हाथी ने गुढ़ियारी गांव में एक युवक को अपना शिकार बना लिया। बता दें कि मृत युवक सारंगढ़ गुढ़ियारी गांव के पटेल समाज से था जो गांव के उपसरपंच ननकीदाऊ पटेल का 21 वर्षीय पुत्र मनोहर है। जिससे परिवार ,समाज एवं गांव में शोक की लहर है वहीं सारंगढ़ पटेल समाज के प्रवक्ता भगवानप्रसाद की धर्मपत्नि का आकस्मिक निधन कुछ दिन पहले ही हुआ है। इस शोक की घड़ी में छत्तीसगढ़ कोसरिया पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक गुढ़ियारी पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर इस हृदयविदारक दुख के पल में सहानुभूति प्रदान किये। जिसमें उनके साथ समाज के संरक्षक अनंत कुमार पटेल, सारंगढ़ पटेल समाज के सह सचिव विष्णु पटेल,सामाजिक बंधु एवं शोकाकुल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश