Obc महासभा का प्रदेश सचिव बने प्रेम साहू

 देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट



छ: ग:प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष श्री प्रेम साहू जी को ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव बनाया गया श्री राधेश्याम साहू जी (प्रदेश अध्यक्ष) का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि जो प्रदेश में जिम्मेदारी दी गई है उसे बेखूबी से पालन करूंगा 

प्रेम साहू जी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर श्री पियुस साहू, गणेश साहू,नर्सिंग साहू, शिव शंकर साहू, ख़िलेश्वर साहू,नेतराम साहू,वासुदेव साहू, तिरिथ साहू,मनीष देवांगन,महेश देवांगन,दीपक केवट,राकेश निषाद,अनिल निर्मलकर,सरोज साहू(गोलू)सुमित साहू, प्रदेश के बहुत लोगो ने श्री प्रेम साहू जी को बधाई दी

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश