भक्ति से ज्ञान और भगवान दोनो की प्राप्ति - "राजेश पाण्डेय",,, उलखर में चल रहा संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा

 


कोसीर- उलखर में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आठवें दिन परम श्रद्धेय राजेश पांडेय जी ने सुदामा चरित्र की कथा श्रवण करा कर भगवान की मित्रता की कथा सुनाई। आचार्य ने कहा कि सच्चे मन और लगन से भगवान भक्ति करने से भगवान हमारी प्रार्थना अवश्य सुनते है़। भक्ति ही एक ऐसा मार्ग है जो हमें ज्ञान और भगवान दोनों की ओर ले जाते हैं। भक्ति हो तो सुदामा और कृष्ण की तरह जिस तरह बिना मांगे भगवान ने सुदामा की मन की बात जान ली और और उन्हे सारी चीजें प्रदान कर दी ऐसे ही हमें भी नि:स्वार्थ भाव से भगवान की भक्ति करनी चाहिए। कथा के आठवे दिन संगीतमय भजनों मे लोग झूमते नजर आये जहां सुव्यवस्थित ढंग से कथा आयोजित करायी जा रही । जिसमें विधायक प्रतिनिधी शिक्षाविभाग श्याम पटेल, एनएसयूआई विधानसभा महासचिव गुलशन लहरे तथा मां कुशलाई युवा टीम के सदस्यों ने भी कथा में पहुंचकर भगवत कथा श्रवण कर महराज जी से आशिर्वाद प्राप्त किया।



Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश