बरभांठा अ में गनपत जांगड़े ने 3 लाख के पचरी निर्माण का किया भूमिपूजन
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। बरभांठा अ में विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने विधायकमद से स्वीकृत 3 लाख के पचरी निर्माण का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को सौगात दी।ग्राम पंचायत बरभांठा अ में आज पचरी निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि सरपंच श्रीमती दुजमति सिदार,उपसरपंच परिमल चन्द्रा,राधेश्याम चन्द्रा सरपंच बड़े गन्तुलि,उमाशंकर भारती, उत्तरा सिदार प्रेमलाल भारती रामगोपाल चन्द्रा,रामेश्वर भारती ,युवा कांग्रेस नेता देव निषाद,अमृत सिदार,सूरज कुमार सिदार,चैतन्य भारद्वाज, मिलन महंत की गरिमामयी उपस्थिति में विधिविधान से पूजा अर्चना कर पचरी निर्माण के लिए मुख्य अतिथि ने कुदाली चलाकर कार्य का श्रीगणेश किया उसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर गनपत जांगड़े ने कहा कि गांव की बुनियादी सुविधाओं के लिए राज्य सरकार कार्ययोजना तैयार कर विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है पचरी निर्माण से आमजन को निस्तारी के लिए सुविधा होगी आप सब को बधाई इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे।
