ड्राईवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर थ्रेसर मशीन पलटी होकर बाइक में खड़े एक युवक पर आ गिरी,बाल-बाल बचा युवक आयी गंभीर चोंटे,सारंगढ़ हास्पीटल रिफर*
कोसीर - कोसीर से भांठागांव धान मिसाई के लिए जा रही बालपुर की थ्रेसर मशीन एकाएक पलटी होकर मोटर साइकिल में खड़े एक युवक पर जा गिरी। बता दें कि उस वक्त एक बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया जो थ्रेसर मशीन के नीचे फंस गया जिसे गंभीर चोटें भी लगी है जिसे मुश्किल से बाहर निकाला गया। वहीं युवक को इलाज के लिए तत्काल सारंगढ़ हॉस्पिटल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर (थ्रेशर मशीन) चालक नाबालिक है जो तेज रफ्तार से गली में ट्रेक्टर दौडा़ रहा था जिसकी वजह से ट्रेक्टर बेकाबू होकर युवक पर जा गिरी। वहीं सबसे बडी़ बात ट्रेक्टर ड्राईवर नाबालिग है जिसके पास ना ही ड्राईविंग लाईसेंस है जो थ्रेसर मालिक के गैरजिम्मेदाराना हरकत को बयां करता है जिसकी लापरवाही से एक बडा़ हादसा हो सकता था अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह लोगों पर आगे क्या कार्यवाही की जाती है।
