बिछड़े बच्चे उनके परिवार से मिले बच्चे अपने परिवार को पाकर खुशी खुशी घर लौटे
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर । कोसीर राइनो 01 को इवेंट मिला की दो औपचारी बालक कोसीर थाना क्षेत्र के गांव
रक्शा में घूम रहे हैं तब कोसीर राइनो में डिवटी कर रहे आरक्षक समीर बेग चालक राजीव रत्नाकर ने इवेंट पर गांव रक्शा पहुचे और घूम रहे दो बच्चे को गांव से कोसीर थाना लेकर आये। 01 दिसम्बर को रात में इवेंट मिला था । कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय के मार्ग दर्शन में इन दोनों बच्चे का पता साजी किया गया । तब मस्तूरी थाना से पता चला कि 1-2 दिन पूर्व ये बच्चे इस क्षेत्र में घुम रहे थे तब पामगढ़ थाना पता साजी किया गया और ये बच्चे पामगढ़ थाना के धनगांव के रूप में पहचान हुई तब गांव के सरपंच के माध्यम से उनके परिवार से बात चीत कर उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है ।बच्चे घुमंतू परिवार से तालुख रखते है एक बच्चा 12 वर्ष का अशोक और दूसरा उसका छोटा भाई ज्ञानचंद 8 वर्ष का है पिता का नाम भरत सिसोदिया है धनगांव पामगढ़ से हैं।सुबह 11 बजे उनके परिवार से उनके भरत सिसोदिया का भांजा कोसीर पहुंच और कोसीर पुलिस ने उनके परिवार को दोनों बच्चे को सौंप दिया कोसीर राइनो 01 आरक्षक समीर बेग और चालक राजीव रत्नाकर की कार्य की हो रही प्रसंसा ।
इस तरह ये बच्चे अक्सर घर से निकल जाते है और गांव -गांव में मांग कर अपना पेट भर लेते हैं इनकी परिवारिक स्थिति ठीक ठाक नहीं है । इन दोनों बच्चों की परवरिश के लिए जिला प्रशासन जांजगीर -चांपा को पहल कर सुध लेने की जरूरत है ।

