प्रेम साहू गरीबों को प्रदान करेंगे कम्बल व साल।
देवेन्द्र साहू की रिपोर्ट
रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रेम साहू जी निरंतर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है।अभी कुछ दिन ही पहले प्रेम साहू जी गरीबों को अन्न बांटे थे। अब प्रेम साहू जी गरीब लोगों को कम्बल व साल वितरण करेंगे। आपको बता दें कि कम्बल व साल वितरण का कार्यक्रम दिनांक 12.11.2020 दिन गुरुवार को समय 12:00 बजे रखा गया है। जिसमें आतिथ्य श्रीमती सकून शिव डहरिया(नगरी प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री छ.ग.)उपस्थित होंगे।जो कि यह कार्यक्रम रायपुर शहर में आमापारा स्थित साईं मंदिर से प्रारंभ की जायेगी।
अतिथि - सकून शिव डहरिया (नगरी प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री छ:ग)

