बेटियों के दिन नहीं युग होते हैं : बिटिया दिवस पर सुंदर कविता

 



 बेटियां ‍विश्वास हैं

आभास हैं
साथ हैं
तो श्वास है

बेटियों के कल्प नहीं
संकल्प होते हैं
बेटियां भार नहीं
आभार होती हैं

बेटियां विश्वास हैं
सत्य का प्रकाश हैं
पास हैं
तो आस हैं

बेटियों के विकल्प नहीं
संबंधों के शिल्प होते हैं
बेटियां पराई नहीं
पीर भराई होती हैं
बेटियां कमज़ोरी नहीं
साहस होती हैं
बेटियां दान नहीं
सम्मान हैं

बेटियां धर्म ही नहीं
धर्म का अभिमान हैं
बेटियां सत्य ही नहीं
सत्य का संधान हैं

बेटियों के दिन नहीं
युग होते हैं
बेटियां हैं तो सकल
ब्रह्मांड है....

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश