छग क्रान्तिकारी शिक्षक संघ मिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मी नारायण लहरे 



कोसीर ।छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री छग शासन का आज 2 जनवरी को रायगढ़ प्रवास पर सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दिए एवं  समस्त शिक्षकों की संविलियान्न के लिए आभार जताया साथ ही  शिक्षकों  की गंभीर समस्याओं व मागो  को  अवगत कराएं व निराकरण कर मांगों को पूरा करने की मांग प्रमुखता से रखे जिस पर सकारात्मक कार्यवाही करने की आश्वासन दिए जिसमे प्रमुख रूप से ये बातें रखे 


जिसमे सबसे पहले लंबित अनुकम्पा बी एड टेट का अनिवार्यता खत्म कर लिपिक पर व शिक्षक पद अनुकम्पा देने की मांग।


द्वितीय लंबित डीए

 लंबित एरियर्स ssa rmsa shikshha मद में अलाट दे कर अथवा शिक्षा विभाग से भुकतान कराई जावे।


सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर कर शिक्षक के समक्ष दिया जाकर 10 वर्ष में क्रमोंनन्त वेतनमान दिया जावे व प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता दिया जावे।


 2004 के बाद बाद नियुक्त समस्त कर्मचारियों शिक्षकों को ops पुरानी पेंशन बहाल किया जाबे।


 ट्राइबल से शिक्षा विभाग में आपसी स्थानांतरण बहाल किया जावे।


संविलियन हुए समस्त शिक्षकों को 2 बर्ष पश्चात वेटेज का लाभ दया जावेक्रान्तिकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में लैलून कुमार् भाराद्वज प्रदेश अध्यक्ष जिला सयोजक लक्ष्मी बघेल जगजीवन जांगडे ब्लाक अध्यक्ष जैजैपुर  विमल अजगले ब्लाक अध्यक्ष सारँगढ़ दिनेश अनन्त  अम्बिका दीपक सम्मिलित रहे।


Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश