कोसीर के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं समाजसेवी कार्तिक पटेल जी का निधन

प्रबन्ध संपादक - श्याम कुमार पटेल की रिपोर्ट



कोसीर - कोसीर के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक राम पटेल जी अब नहीं रहे। काफी लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के चलते 02 जनवरी शनिवार कि रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। कार्तिक राम जी मलेरिया डांक्टर के तौर पर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं दे चुकें है एवं एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में जाने जाते थे। साथ ही मरार पटेल समाज में सियानी का कार्य कर चुकें हैं एवं वर्तमान में सारंगढ़ राज मरार पटेल समाज के कोषाध्यक्ष पद पर आसीन थे। पारिवारिक दृष्टिकोण की बात करें तो उनके 3 बेटे सोनाऊ, सोनसाय, धनसाय है जो कोसीर के प्रतिष्ठित पटेल किराना & जनरल स्टोर्स, पटेल छड़ सीमेंट स्टोर्स के संचालक हैं। एवं साई मेडिकल स्टोर्स के संचालक उत्तरा पटेल के दादाजी थे। कार्तिक राम जी अपने मृदुभाषी, सरल, सहज वयव्हार के धनी थे जो हमेशा लोगों को विनम्रता से बात करतें परिवार हो या समाज उन्होने हमेशा सभी को संजोकर रखा। उनका अंतिम संस्कार 03 जनवरी रविवार को हिंदु रिती-रिवाज से स्थानीय मुक्तिधाम में संपन्न हुआ जहां बडी़ संख्या में लोग पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि दिये। जिनका दशकर्म कार्यक्रम 12 जनवरी मंगलवार को उनके निवास स्थान कोसीर में संपन्न होगा। कार्तिक राम जी परिवार के स्तंभ थे उनके निधन से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है एवं शोक की लहर है। अपने किये हुए अच्छे कार्यों से कार्तिक जी परिवार एवं लोगों को सदैव याद आएंगे ।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश