विधायक उत्तरी जांगड़े ने ग्राम के विकास कार्य के लिए 5 लाख की घोषणा की
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर।ग्राम कटेकोनी में जीवन ज्योति समिति के द्वारा 3 दिवसीय सार्वजनिक गुरूघासीदास सतनाम समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष राकेश पटेल,अनु0जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद भारद्वाज,सरपंच श्रीमती एस कुमार निराला ,क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत संघ प्रदेश अध्यक्ष लैलुन भारद्वाज उपसरपंच सुरेश खूंटे,रथराम निराला,विमलअजग्गले ,
फूलसिंग रात्रे,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,शामिल हुए विधायक के प्रथम कटेकोनी आगमन पर ग्रामवासियों ने आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया उसके बाद अतिथियों ने बाबा गुरूघासीदास जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर नमन किया आगे सरपंच श्रीमति एस कुमार ने पुष्प गुच्छ साल श्रीफल से विधायक का स्वागत अभिनंदन किया साथ ही समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया आगे राकेश पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाबा गुरूघासीदास जी के बताए मार्ग में चलने कहा और सारंगढ़ को बाबा का ज्ञानस्थली बताते हुए उसकी महत्त को बताई इसी कड़ी में जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने नशा का त्याग करना होगा और बाबा गुरूघासीदास जी की बताये मार्ग चलना होगा और बच्चों के शिक्षा को महत्व देकर आगे बढ़ना होगा तभी समाज का उत्थान होगा जिला पंचायत सभापति ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर प्रथम कटेकोनी आगमन पर सभी का आभार प्रकट किया आशीर्वाद लिया अंत में विधायक उत्तरी जांगड़े कहा कि आप सब ने मुझे प्रथम बार न्योता दिया है और आप सब के बीच इस पावन अवसर पर पहुंच कर मुझे बहुत खुशी लग रही है हम सब को बाबा गुरूघासीदास जी के बताए मार्ग में चलने की जरूरत है बाबा जी ने कहा मनखे मनखे एक समान उसी के आधार पर हमें आगे बढ़ना और मैं आज के युवा भाई लोग को एक ही सन्देश देना चाहूंगी कि नशा का छोड़कर सत्य के मार्ग का अनुशरण करने से हमारा समाज निश्चित ही आगे बढ़ेगा आपके गांव के विकास में कोई कमी नही होगी आप सब ने पिछली बार मुझे भरपूर आशीर्वाद देकर विधायक चुना था आगे भी आप सब का आशीर्वाद बना रहे हमारी सरकार जो कहती है ओ करती क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा आपके गांव में विकास कार्य के लिए 5 लाख की घोषणा करती हूं आप सब को एक बार फिर से बधाई व शुभकामनाएं अंत मे सरपंच ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम में गुलापराम कुर्रे,आशीष कुमार निराला,अमरलाल जाटवर,गयाराम खूंटे,लक्ष्मी दास बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे मंच का सफल संचालन उत्तम कुर्रे ने किया।

