सारंगढ सरपंच संघ का हुआ चुनाव मोतीलाल पटेल बने अध्यक्ष उपाध्यक्ष विश्वनाथ बसन्त

 

कोसीर-सारंगढ विकासखंड के अंतर्गत 129 ग्राम पंचायत आते हैं जिसमें सारंगढ संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। सारंगढ विकासखंड राजनैतिक गलियारों में एक बड़ा नाम है सरपंच संघ का अध्यक्ष भी संगठन की दृष्टि से मायने रखती है और सरपंचों को एक सूत्र में बांध कर रखती है ।सारंगढ विकासखंड में सरपंच संघ का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष मोती पटेल को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सिलयारी  सरपंच विश्वनाथ बसन्त को बनाया गया है और महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के लिए श्रीमती शशि संतोष टंडन निर्विरोध चुना  गया है वहीं आने वाले समय में संगठन का विस्तार किया जाएगा। जिसकी जानकारी संगठन के उपाध्यक्ष विश्वनाथ बसन्त द्वारा दिया गया ।

Popular posts from this blog

1 करोड़ के बीज निगम गोदाम भवन निर्माण का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर कॉलेज चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बीज उपचार एवम जैम जैली का विधि प्रदर्शन किया

प्लास्टिक मुक्त भारत एवं आस पास परिवेश की साफ-सफाई कर स्वच्छता व जागरूता का दिया संदेश