कलेक्टर भीम सिंह ने कोसीर गौठान का किया निरीक्षण 10 बिस्तर के अस्पताल को चालू करने दिए निर्देश
कोसीर,सारंगढ़,रायगढ़- कलेक्टर श्री भीम सिंह जी का आज दोपहर कोसीर आगमन हुआ सर्वप्रथम उन्होंने आदर्श गौठान का निरीक्षण किया और गोबर खरीदी,वर्मीकम्पोस्ट बनाने को गति देने ,मुर्गीपालन,गौ चरागन के लिए तत्काल घास उगाने के साथ साथ गौठान के माध्यम से महिला समूहों को दायित्व सौपनें कहा और गौठान के आसपास बेजाकब्जा धारियों को तत्काल हटाने एस.डी.एम.को दिए निर्देश एवम आदर्श गौठान में सभी तरह कार्यो को तत्काल दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए निर्देश आगे उन्होंने कहा कि कोसीर के गौठान को डेवलपमेंट करना है भविष्य में सी0एम0साहब का आगमन होगा,दौरा कार्यक्रम में मौजूद छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने कलेक्टर महोदय को क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्या से अवगत कराया और बताया की पिछले 15 सालों से 10 बिस्तर अस्पताल के लिए भवन बनकर तैयार है लेकिन शुरू नही हो पाया है जिस पर कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीर का औचक निरीक्षण किया और तत्काल व्यवस्था कर 10 बिस्तर अस्पताल को शुरू करने सारंगढ़ बी0एम0ओ0 को निर्देश दिए एवम 1 एम.बी.बी.एस. डॉक्टर की व्यवस्था व पोस्टमार्टम भवन निर्माण कर जल्द शुरू करने निर्देशित किया आगे उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बाहर परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने कहा कोसीर में 10 बिस्तर अस्पताल शुरू हो जाने से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलेगा विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे जी की पहल से आज कोसीर दौरे पर पहुंचे कलेक्टर महोदय ने स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल दुरुस्त करने का जो निर्देश दिए है वह क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है इस मूलभूत सुविधा के बहाली के लिए सभी ने जिला कलेक्टर जी को साधुवाद ज्ञापित किया आज के दौरा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे,जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा चौधरी ,सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी नंदकुमार चौबे,जनपद सी.ई.ओ. अभिषेकबनर्जी,बी.एम.ओ.,
घृतलहरे,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु नारायण चन्द्रा,उपसरपंच तारनिश चन्द्रा,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे सहित कृषि विभाग के अधिकारीगण, एस.डी.ओ.आर.ई.एस.अजिज अहमद,पशुचिकित्सा विभाग ,उद्यानिकी,मनरेगा पी.ई.ओ.युवराज पटेल,तकनीकी सहायक, सचिव ग्राम पंचायत कोसीर,कोसीर थाना प्रभारी,पत्रकार,मिडीयाकर्मी सहित समस्त प्रशानिक अमला मौजूद रहा।
लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट


